नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कन्हैयालाल साहू समर्थक जन जन से बढ़ाया सम्पर्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कन्हैयालाल साहू समर्थक जन जन से बढ़ाया सम्पर्क



प्रथम मीडिया नेटवर्क।

सोनौली महराजगंज।


युवा भाजपा नेता नरेन्द्र तिवारी की अगुवाई में आज नगर के चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के लिए नगर की जनता के बीच पहुच कर जनसंपर्क किया।



बताते चले कि जैसे जैसे नगर पंचायत (nagar panchayat) चुनाव की तिथि करीब आ रहा है उसी तरह कन्हैयालाल साहू के खास समर्थकों में सुमार नरेन्द्र तिवारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में त्रिलोक पुर, सुकरौली, गजरजोत होते हुवे सोनौली के विभिन्न वार्डो में दौरा किया।



वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के समर्थकों ने नगर के विभिन्न वार्डो में बैठक कर जन समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान नरेन्द्र तिवारी ने लोगो से बात करते हुवे कहा कि कन्हैयालाल साहू बिना पद पर रहते हुवे समाज का सेवा करते रहे है, उनका लक्ष्य है कि वह नगर के गरीब जनता की सेवा में जी जान लगा देंगे।



इस दौरान सुनील चौहान, प्रेम जायसवाल, जनार्दन यादव, सत्येंद्र सिंह, सैयद अली, आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.