SONAULI CITY: नगर पंचायत सोनौली के प्रबल दावेदार चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने किया जनसंपर्क
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली,महराजगंज।
जैसे जैसे नगर निकाय चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे नगर के सबसे सक्रिय वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू भी जनसंपर्क करने में तेजी ला रहे है। नगर पंचायत क्षेत्र में जगह जगह लोगो से मिल कर उनकी समस्याओं को सुन रहे है व अपने स्तर से लोगो का मदद भी कर रहे है।
आज नगर पंचायत भ्रमण के दौरान वरिष्ठ समाज सेवी कन्हैलालाल साहू नें कहा कि जन सेवा में जो आनंद है वह किसी और कार्य मे नही है। चेयरमैन प्रत्याशी ने प्रथम मीडिया नेटवर्क से बात करते हुवे कहा कि उनके पिता स्वर्गीय चंदी साहू (सेठ) बिना किसी पद के अपने जीवन के अंतिम सांस तक बिना किसी स्वार्थ के सोनौली के जनता के लिए खड़े रहे, और उनकी समस्याओं को समझा व उनके दुःख शुख के साथी बने, मैं भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चल कर उनके सपने को साकार करने का पूरा प्रयास करूँगा।
इसी क्रम में जनता से बात करते हुवे उन्हें अस्वस्थ करते हुए कहा कि अगर आप सबका प्यार और आशीर्वाद मिला मिला तो नगर को मुख्य धारा में लाने का कार्य किया जाएगा। प्रमुख जन समस्याओं को समय से समाप्त किया जाएगा जैसे- नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग सड़क,नालियों की साफ सफाई, सड़को की सफाई, समय समय पर मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव सहित तमाम तरह की समस्याओं को दूर करने को संकल्पित हूं।
Post a Comment