Sonauli city: चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के समर्थकों की संख्या में भारी इजाफा, नगर में बना चर्चा का विषय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू के समर्थकों की संख्या में भारी इजाफा, नगर में बना चर्चा का विषय



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण कर नगर के जनता से जनसंपर्क किया, वही भ्रमण के दौरान पुराने मित्रों व साथियों सहयोगियों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिला।


नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण के दौरान भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखी गई, ज्ञात हो कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ समाज सेवी व चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार कन्हैयालाल साहू अपने पिता स्वर्गीय चंदी राम गुप्त के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुवे दशकों से समाज के लोगो का निस्वार्थ भाव से सहयोग करते आ रहे है।


कन्हैयालाल साहू ने नगर भ्रमण के दौरान नगर की जनता से कहा कि, वह एक आम समाजसेवक है, जो नगर के जनता के हित मे वर्षो से सहयोग करते रहे है, और आगे भी करते रहेंगे। कन्हैया लाल साहू ने एक सवाल के जवाब में बताया कि, उनके पिता स्वर्गीय चंदी राम गुप्त समाज को जोड़ने वाले व्यक्तित्व के धनी थे, उनका दिल बड़ा था, गरीब मजलूमों की मदद के लिए उनका दोनों हाथ खुला रहता था, नगर पंचायत सोनौली जब छह ग्राम्यपंचायतो में हुआ करता था उस दौर में स्वर्गीय चंदी राम गुप्त क्षेत्र के लोगो का मदद करते रहे, उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुवे मैं भी क्षेत्र की जनता का हर सम्भव सहयोग करता आ रहा हूं। मैने कभी क्षेत्र की जनता बीच चंदी राम गुप्त की कमी नही खलने दी। आज भी उनके पद चिन्हों का अनुसरण करते हुवे मैं आगे बढ़ कर बढ़ा रहा हूं, और आने वाले समय मे भी करता रहूंगा


भ्रमण के दौरान, समाजसेवी सोनू साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल, भाजपा मंडल मंत्री राजकुमार भारती, भाजपा युवा नेता नरेन्द्र तिवारी, भाजपा महामंत्री सुभाष यादव, सोनू साहू, अंकित साहू, सभासद पप्पू खान, राधेश्याम, नजामुद्दीन, पप्पू लाला, संजय साहू, सैयद अली, कमरुद्दीन, राजकुमार गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.