राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पुनिया पहुंची सरूपगंज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पुनिया पहुंची सरूपगंज

_जिला वॉलीबाल संघ ने किया स्वागत



सरूपगंज।

राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद अध्यक्ष गुरूवार को सिरोही जिले के दौरे पर रही। इस दौरान माउंट में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेलकूद शिविर में भाग लेने जाते समय सरूपगंज में जिला वॉलीबाल संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया।


जिला वॉलीबाल संघ सचिव रामलाल पटेल ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद अध्यक्ष व पद्मश्री ओलम्पियन खिलाड़ी डॉ. कृष्णा पुनिया गुरूवार माउंट आबू जाते समय कुछ समय के लिए सरूपगंज रूके जहां जिला वॉलीबाल संघ की और से उनका माला, साफा व सिरोही की तलवार स्मृति चिन्हं स्वरूप प्रदान कर स्वागत किया गया। डॉ कृष्णा पुनिया ने जिला सचिव रामलाल पटेल से वॉलीबाल संघ सहित विभिन्न क्लब के बारे में जानकारी ली।


स्वागत समारोह के दौरान विधायक संयम लोढा, जिला खेलकूद प्रशिक्षण अधिकारी अशोक चौधरी, भीखसिंह देवड़ा उपस्थित रहे। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष जसवंतसिंह राणावत, अर्जुन पटेल, गोरखाराम, मुकेशसिंह बोराणा, कैलाश प्रजापत सहित कई लोग व वॉलीबाल के खिालाडी  मौजूद रहे। राजस्थान क्रिड़ा परिषद अध्यक्ष का स्वागत करते खेलप्रेमी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.