गतिविधि शिक्षण आधारित कक्षा कक्ष का उदघाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गतिविधि शिक्षण आधारित कक्षा कक्ष का उदघाटन



न्यूज रणजीत जीनगर

 पिंडवाड़ा : - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार श्री भॅवर लाल जी पुरोहित के कर कमलों द्वारा ABL कक्ष का उदघाटन किया गया। साहब ने बताया कि ये थीम विद्यार्थी की सीखने की प्रथम सीढ़ी हे। जहां बच्चो में खेल खेल  में सीखने कि भावना जागृत होती हे जिससे बच्चो का सर्वांगीण विकास होता हे। साथ ही साथ ही सेवानिवृत के अवसर पर श्रीमान जी का स्टाफ की तरफ से साफा, माल्यार्पण एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। श्री मान जी ने छात्राध्यापको को कहा कि आपकी पहली सिखने की घड़ी यहां से शुरू होती है।



शिक्षक दुनिया का बेहतरीन पेशा हे। शिक्षक चाहे तो विद्यार्थी को डॉक्टर, इंजीनियर, थानेदार, कलेक्टर, शिक्षक जो चाहे वो बना सकता है। श्री मान जी ने कहा इस विद्यालय में संस्था प्रधान की लगन और मेहनत से पूरा विद्यालय ही ABL कक्ष लग रहा हे गेट में घुसते ही संस्था प्रधान की मेहनत दिखने लगती हे। शिक्षक विहीन विद्यालय में चारदीवारी और हर पिलर सिखने सिखाने की प्रतिक्रिया करते हुए नजर आते हे। ओर संस्था प्रधान की मेहनत लगन से प्रसन्न हो संस्था प्रधान श्री मती उम्मेद कुंवर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।श्री मान RP महोदय श्री देवाराम जी मीणा द्वारा ABL कीट का उपयोग केसे किया जाय,बताया गया।



अंत में संस्था प्रधान द्वारा सबका अभार व्यक्त किया गया एवम श्री मान जी के उज्वल भविष्य की कामना कर हमेशा स्वस्थ रहने की दुवाएं की गई। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक श्रीमती ममता दाधीच, छात्राध्यापक नरेश कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, भावेश कुमार, प्रवीण कुमार,अजय पाल सिंह और रमिला मेम उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.