सरकारी भर्तियों में स्काउट व गाइड को विशेष कोटा देने की मांग, एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र
न्यूज रणजीत जीनगर
दौसा:- भारत स्काउट व गाइड को सरकारी भर्तियों में अलग से कोटे को लेकर उपखंड मुख्यालय बाँदीकुई दौसा के योग्यताधारी स्काउट व गाइड का रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा के नेतृत्व में एसडीएम बाँदीकुई नीरज मीणा को राजस्थान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में मुख्यमंत्री ने अपने बजट सत्र में स्काउट व गाइड को स्पोर्ट्स कोटे के सामान स्पेशल कोटा व बोनस अंक देने की घोषणा की थी।
एसडीएम नीरज मीणा ने आश्वासन दिया ओर कहा कि बाँदीकुई विधायक गजराज खटाना द्वारा आगे होने वाली विधानसभा की बैठक में भारत स्काउट व गाइड के स्पेशल कोटे को लेकर बात रखी जाएगी।
शिष्टमंडल द्वारा बाँदीकुई एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समय स्काउट व गाइड ने अपनी मांग रखी और अतिशीघ्र मांगो को पूरा करने का निवेदन किया।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सौरभ शर्मा, राकेश कुमार मेहरा, योगेश कुमार गोठवाल राज्य पुरस्कार प्राप्त भरत लाल रैबारी, वरूण मीणा, राहुल शर्मा निपुण रोवर अमन बैरवा, सौरभ नागर, संजय कुमार बैरवा निपुण रेंजर प्रियंका नागर, रितू शर्मा, निशा मीणा, कैलासी सैनी, काजल हरिजन और पिंकी गुर्जर आदि रोवर रेंजर्स उपस्थित रहे।
Post a Comment