राजकीय महिला महाविद्यालय जालौर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा संचालित नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के अंतर्गत सोमवार को राजकीय महिला महाविद्यालय जालौर में सी.ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा के मुख्य अतिथि में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए, और इस अवसर पर उपस्थित रेंजर गाइड द्वारा प्रतिदिन पानी डालने की जिम्मेदारी रेंजर छात्राओं को दी गई।
इसके साथ ही स्थानीय महाविद्यालय में रेंजररिंग गतिविधि शुरू करने के लिए उपस्थित छात्राओं को सीओ स्काउट एम आर. वर्मा ने स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने सीओ स्काउट का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया और पीपा राम लेक्चरर ने धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर डॉ वक्ता राम महाविद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
तत्पश्चात महाविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी मनाई गई, उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा बताए गए कार्यों पर चलने का आह्वान किया गया।
Post a Comment