श्री टांक को राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में सराहनीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
बांसवाड़ा:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव का पारितोषिक वितरण समारोह आज संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर बांसवाड़ा प्रकाश चन्द्र शर्मा,एस पी राजेश मीणा व विशिष्ट अतिथि महोत्सव की अध्यक्षता संचालक राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली ने की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महोत्सव में राजसमंद जिले के सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली,स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के शारीरिक शिक्षक राकेश टांक को मेवाड़ी पगड़ी, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बांसवाड़ा में अतिथियों ने सम्मानित किया।
श्री टांक विगत तीन राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड मिनी जम्बुरीयो में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते आ रहा है। इनके विद्यालय से अभी तक 56 स्काउट्स राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता कर चुके हैं।
Post a Comment