राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव में गवरी नृत्य ने बिखेरी अपनी छटा
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
बांसवाड़ा:-  राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव  के उद्घाटन समारोह में कुंचौली के जनजाति स्काउट्स ने गवरी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा।
राष्ट्रीय महोत्सव के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह बामनिया जनजाति श्रेत्रीय विकास राज्य मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, अध्यक्षता जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा,  व महोत्सव के संचालन राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली राज्य मुख्यालय जयपुर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
 जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राकेश टॉक  ने बांसवाड़ा से जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में पंजाब, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली, असम, महाराष्ट्र सहित राजस्थान प्रदेश के बांसवाड़ा , उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बारा, सिरोही , राजसमंद से 1200 स्काउट, गाइड,स्काउटर, गाइडर, जिला व राज्य मुख्यालय जयपुर से स्टाफ सहभागिता कर रहे हैं।
राजसमंद जिले के स्थानीय संघ कुंभलगढ़ से राकेश टॉक के निर्देशन में कुंचौली से दल्ला राम भील, धुल चन्द भील, आंतरी से हनुमान जी,उषा आमेटा व दसाणा  की भागल से रूक्मिणी जी के नेतृत्व में 45 जनजाति स्काउट गाइड समारोह में सहभागिता कर रहे हैं ।समारोह में बधावा, गार्ड ऑफ ऑनर, कलर पार्टी,  विभिन्न प्रदेशों व जिलों के स्काउट  गाइड का सामुहिक नृत्य , बैंड प्रदर्शन  व मेवाड़ की प्रसिद्ध गवरी नृत्य का शिविर ज्वाल कार्यक्रम में प्रदर्शन कर सभी संभागीयो  का मन मोहा ।

















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment