राकेश निहालपुरा ने 300 फीट ऊंची बिवाई डूंगरी की चोटी को किया फतह, लहराया तिरंगा
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
विषय - आईएएफ दौसा एडवेंचर लीडर राकेश निहालपुरा ने लगभग 300 फीट ऊंची बिवाई डूंगरी की चोटी को किया फतह, लहराया तिरंगा।
18 अप्रैल 2022 - इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन दौसा के द्वारा बिवाई डूंगरी फतह कर राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया।
सीनियर इंस्ट्रक्टर मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल 2022 को मांगा सिद्ध बाबा पर्वत जिसकी चोटी की सर्वोत्तम ऊंचाई लगभग 300 फीट थी, जिसे काफी समस्याओं के पश्चात एडवेंचर लीडर दौसा राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने फतह किया।
फतह करने के बाद वहां भारत माता की जय, नारे का उद्घोष किया गया एंव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पर्वत पर लहराया गया तथा कहा कि हमारा अगला उद्देश्य दौसा की नीलगिरि पहाड़ी की चोटी जो दौसा की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है उसको फतह करना है।
इस दौरान निहालपुरा के सूर्याप्रताप मेहरा ने भी चोटी पर तिरंगा लहराया और भारत माता की जय, नारे का उद्घोष किया।
Post a Comment