देर रात तक बही भजनों की सरिता―"रुकडियों से जोगी लम्बों है पर झूमें श्रोता" - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

देर रात तक बही भजनों की सरिता―"रुकडियों से जोगी लम्बों है पर झूमें श्रोता"



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

पोसालिया - सारणेश्वर महादेव मंदिर शासनिक राव समाज पोसालिया के भक्ति संध्या में देर रात तक बही भक्तों की सरिता में श्रोता जमकर झूमे। ख्याति प्राप्त भजन गायक शंकरलाल सोलंकी एण्ड पार्टी शिवगंज , प्रकाश माली , पंछीलाल कलावंत ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को बांधे रखा। "संतों री अमर बेल" तथा " राणी रुपादे व रावल माल" के भजनों पर माता बहिने भाव विभोर हुई ।समाजसेवी कमलसिंह राव व सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह राव ने माता श्रीमती पंकु कुंवर के धर्मशाला निर्माण कर्ता पुत्र शैलसिंह तथा फतेहसिंह पुत्र स्व. लालसिंह का बहूमान किया ।मंच संचालक गोपालसिंह राव ने दान की महिमा बताकर सबको समाज हित व जीव दया, मानव सेवा हेतु आगे आने की अपील की ।महा शिव रात्रि के पावन पर्व पर समाज के गणमान्य नागरिकों व युवाओं की उपस्थिति में नव निर्मित  धर्मशाला को समाज के उपयोग हेतु समर्पित किया ।मंदिर परिसर में चार अखण्ड ज्योति स्व. मोहब्बतसिंह पुत्र हम्मीरसिंह , शैतानसिंह पुत्र केरसिंह , लालसिंह पुत्र पुरसिंह व श्रीमती बादली देवी गेनसिंह की स्मृति में रात भर जलाकर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य करके कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की।शासनिक राव समाज की सैकड़ों माता बहिनों ने गौ माता के सेवा हेतु मन खोलकर राशि का समर्पण किया ।रात्रि जागरण में सैकड़ों श्रद्धालू माता, बहिनों की उपस्थिति ऐतिहासिक रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.