पत्रकारों के आपसी टकराव में पत्रकार के भाई को बनाया मोहरा
प्रथम 24 न्यूज़ डेस्क
महराजगंज।
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में पत्रकारों के दो समूहों में टकराव के चलते एक पत्रकार के भाई को मोहरा बनाने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के एक पत्रकार द्वारा एक दूसरे पत्रकार के भाई के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए पनियरा थाने में तहरीर दी गई है।
आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो जाँच का विषय है परंतु प्रार्थना पत्र अपने आप में संदेह के घेरे में है। प्रार्थना पत्र में घटना 1 मार्च की बताई गई है परंतु प्रार्थना पत्र 4 मार्च को दी गई है इस देरी का कोई भी ठोस कारण नहीं दिखता है। यदि घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र का है तो एक पत्रकार द्वारा तहरीर पनियरा थाने में क्यों दी गयी है। इसके साथ ही प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि कार्यालय से निकलते वक्त आरोपी मिला जबकि 5 मार्च के प्रकाशित खबर में ये बताया गया है कि कार्यालय के अंदर ही दोनों की मुलाक़ात हुई।
इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि घटना के समय और भी पत्रकार साथी मौजुद थे , सभी लोगों का चार दिनों तक बिल्कुल शांत रहना भी सवालो को बल देता है। मामला कुछ भी निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्यवाही होनी चाहिये क्योंकि पत्रकारों के आपसी टकराव में पत्रकार का भी कहीं बलि का बकरा न बन जाये।
Post a Comment