जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय में मंगलवार को प्रार्थना व ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ।
सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने बताया की राज्य मुख्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। इस शिविर में स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस शिविर में राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय सेसावा, हाडेचा, केरिया सरनाऊ, सिवाडा, पामाना, पुर रायपुरिया, रा.उ.प्रा.वि. भूरा की ढाणी कारोला सांचौर, सुबोध विद्या मंदिर उ.मा.वि शान्तिबाल निकेतन मावि, रेन्बो पब्लिक स्कूल जालोर के विभिन्न विद्यालयों से 100 स्काउट गाइड शिविर में सम्मिलित हो रहे है।
डॉ. उदाराम खिलेरी सचिव स्थानीय संघ चितलवाना, छोटूसिंह स्काउटर रा.उ.प्रा.वि. मुरा की ढाणी कारोला, हरिराम स्काउटर रा.उ.मा.वि. हाडेचा, लालाराम रा.उ.मा.वि. कैरिया, बाबूलाल स्काउटर रा.उ.मा.वि. प्रमाणा, कानाराम भारद्वाज शन्तिबाल निकेतन मा.वि. जालोर शिविर में स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दे रहे है।
Post a Comment