अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली जागरुकता रैली, जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली जागरुकता रैली, जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

_महिलाओं का सम्मान करना है भारतीय सनातन संस्कृति , नीरज कुमारी



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

 सिरोही - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशाल रैली निकाली । अहिंसा सर्कल सर्किल पर रैली को जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय श्रीमती गंगा कलावंत ने हरी झंडी देकर रवाना किया । 

सी ओ स्काउट नरेन्द्र खोरवाल ने बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षु "ज्ञान की गंगा को बहाना है महिलाओं को शिक्षित बनाना है" , "नारी है तो परिवार है सुंदर जीवन का आधार है", "महिलाओं का करो मान इससे बढ़ेगा देश का सम्मान" जैसे जोरदार नारे लगाते हुए रैली अंहिसा सर्किल , मैन बाजार,सरजावा गेट , जेल रोड से  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुई । समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार नीरज कुमारी ने भारत की गौरवशाली इतिहास में नारी की सुखद स्थिति के बारे में बताया । मुगल काल एवं अंग्रेजी राज में नारी समाज के ऊपर अत्याचार हुए सामाजिक कुरीतियों का प्रादुर्भाव हुआ । बाल विवाह , दहेज प्रथा , पर्दा प्रथा , कन्या जैसी सामाजिक बुराइयों से महिलाएं पीड़ित रही । आजादी के बाद पुनः महिलाओं की स्थिति में लगातार अच्छे सुधार जारी है। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये स्काउट सीओ नरेन्द्र कुमार खोरवाल ने बताया कि महिलाएं   समाज और संस्कृति को जोड़े रखने वाली वास्तविक शक्ति है । विभिन्न स्तरों पर मुख्य एवं मौलिक भूमिका निभाने के दौरान आने वाली चुनौतियां का सामना करने के लिए उसकी आंतरिक क्षमता को बढ़ाने और सक्षम करने के लिए समय-समय पर उनको संबलन देना हम सबका  महत्वपूर्ण दायित्व है । 

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा , शिविर संचालक एएलटी कब बाबूलाल कालिया, रमेश कुमार बामणिया हिमालय हिमालय वुड बेज स्काउटर भंवर सिंह दहिया , बाबूलाल सैनी एवं गोपाल सिंह राव , गाइडर श्रीमती इंदिरा खत्री , गाइडर प्रियंका , कब मास्टर , स्काउट मास्टर , ट्रेनिंग दल के सदस्य , डाइट माऊन्ट आबू के प्रशिक्षू छात्राध्यापक , माधव के प्रशिक्षू छात्राध्यापकों ने सहभागिता की ।

                                            

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.