राव समाज का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राव समाज का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित


_राव समाज ने भरी हुंकार भरी होगा विशाल राष्ट्रीय स्तर का विशाल महासम्मेलन



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

सिरोही- राव समाज का प्रदेश स्तरीय स्नेह मिलन समारोह उदयपुर के गुडली स्थित पद्मिनी बाग मे कुंवर गगनसिंह  राव के मुख्य संरक्षक एवं नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम से लौटे वरिष्ठ समाजसेवी गोपालसिंह राव ने बताया कि कार्यक्रम में गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश समेत उदयपुर, जालौर ,सिरोही ,पाली, चित्तौड़, राजसमंद, जयपुर, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सीकर ,भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ से बड़ी संख्या में राव सिरदार सम्मेलन में मौजूद रहे।



भाजपा जिला अध्यक्ष जालौर श्रवण सिंह राव ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाज के सभी स्वजातीय  बंधुओं को निस्वार्थ होकर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए एवं अपने बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए । ठाकुर राम सिंह आईडाणा ने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित रहकर समाज का साथ देने का संदेश दिया। किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन सिंह राव ने समाज के विकास को पूरजोर बढ़ावा देने की बात कही । आज के कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय स्तर के संगठन एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की चर्चा की गई और समाज को शिक्षा के माध्यम से आगे लाने के प्रयास व समाज को राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़ावा देने पर विचार किया गया। गौरवशाली इतिहास रखने वाली राव जाति को आजादी के बाद राजस्थान की सत्ता में भागीदारी नहीं मिली।   सभी ने एक राय में राष्ट्रीय स्तर पर महासम्मेलन की स्वीकृति प्रदान की एवं तन मन धन से सहयोग करने की बात का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में  गुलाब सिंह आईडाणा, डा.आजाद सिंह, हिंदू सिंह झाखरी, कर्नल गुमान सिंह, प्रेम सिंह भोजाणी, गोपाल सिंह पोसालिया , दलपतसिंह सियाणा आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत सिंह फतेहपुर ने किया ।कार्यक्रम से पूर्व सरस्वती वंदना पूजा एवं पधारे सभी अतिथियों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। पधारे सभी अतिथियों ने अपना परिचय समाज के मंच पर प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में गगनसिंह ने सभी सहयोगियों , सहभागियों का आभार जताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.