वन बन्धु परिषद् द्वारा आचार्य व बच्चों को प्रोत्साहन
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही:- आचार्य अभ्यास वर्ग वनबन्धु महेश मेहता, मंजु मेहता, भाग अध्यक्ष जगदीश रावल ,भाग कार्यालय प्रमुख सुरा राम और अभियान प्रमुख भगा राम दानवाव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । एकल अभियान ग्राम संगठन के तहत संचालित एकल विद्यालयों के आचार्यो, अभियान कार्यकर्ताओं और बच्चों को वनबन्धु परिषद् जोधपुर द्वारा प्रोत्साहन सामग्री वितरित कर सम्मानित किया गया। एकल अभियान के भाग अध्यक्ष जगदीश रावल ने बताया कि जिला सिरोही के संच रेवदर और कृष्णगंज के आचार्यो का मासिक अभ्यास वर्ग सरतानपुरा हनुमान जी धर्मशाला में आयोजित हुआ जिसमें पंचमुखी शिक्षा की मासिक समीक्षा और आगामी मासिक कार्ययोजना , प्राथमिक शिक्षा, संस्कार, ग्राम विकास आरोग्य, जागरण विषयक, जानकारी अभियान प्रमुख भगा राम दानवाव, संच प्रमुख दुर्गा राम व थावरा राम द्वारा कराई गई। अभ्यास वर्ग में एकल विद्यालयों को गोद लेकर विद्यालय, आचार्य और कार्यकर्ताओं का मानधन भुगतान और संसाधन देने का सेवा कार्य करने वाली संस्था वन बन्धु परिषद् जोधपुर के प्रतिनिधि महेश मेहता और मंजु मेहता ने उपस्थित होकर आचार्यों को मार्गदर्शन, पंचमुखी शिक्षा की गतिविधियों की जानकारी और बैग , शिक्षा प्रद पुस्तकें,बालोपयोगी पुस्तकें वितरित की। अभ्यास वर्ग में भाग अध्यक्ष जगदीश रावल द्वारा होली स्नेह मिलन, वार्षिकोत्सव, एकल अभियान संस्थापक माननीय श्याम जी गुप्त का संदेश कि "संगठन के लिए दोस्ती और मस्ती " के पवित्र भाव के साथ वनवासी क्षेत्र में सतत् सम्पर्क कर समर्पित रुप से कार्य करने की इच्छाशक्ति और कार्य करना आवश्यक है। सभी आचार्यो और कार्यकर्ताओं को एकल विद्यालय के माध्यम से पंचमुखी शिक्षा ( प्राथमिक शिक्षा, सत्संग, जागरण, आरोग्य और ग्राम विकास) के प्रभावी क्रियान्वयन का आग्रह किया।
अभ्यास वर्ग अवलोकन बाद विद्यालय ग्राम मीरपुर में एकल विद्यालय दर्शन, महिला समिति और बच्चों से संवाद, बच्चों को ज्यामिति बाॅक्स, स्टेशनरी, फल, बिस्किट वितरण कर प्रोत्साहित किया। वन यात्रा के दौरान 40 आचार्य व कार्यकर्तागण, एकल विद्यालय में नामांकित 25 में से 19 बच्चे उपस्थित साथ ही अतिरिक्त 20 बच्चों को भी प्रोत्साहित किया।
बच्चों से सामुहिक रुप से प्रार्थना क्रम का दोहरान कराया गया।
वनबन्धु परिषद् की वन यात्रा के दौरान वन बन्धु महेश मेहता, श्रीमती मंजू मेहता, भाग अध्यक्ष जगदीश रावल, भाग कार्यालय प्रमुख सुरा राम, अभियान प्रमुख भगा राम दानवाव, संच प्रमुख दुर्गा राम, थावरा राम, महिला समिति, आचार्यगण, विद्यार्थी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment