स्काउट गाइड ने किया सेवा कार्य - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड ने किया सेवा कार्य



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्वरूपगंज के तत्वाधान में द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं तृतीय सोपान जांच शिविर वासा, जाबेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सेवा कार्य के साथ शिविर की शुरुआत हुई


शिविर संचालन रमेश लाल दहिया ने बताया कि शिविर में स्काउट गाइड द्वारा मंदिर के प्रांगण एवं गौशाला में सेवा कार्य किया वही बच्चों ने बीपी के 6 व्यायाम एवं सूर्य नमस्कार भी किया एव उसके लाभ बताएं 


वही सचिव प्रताप राम प्रजापत ने तारा राम कुमार सेवानिवृत्त व्याख्याता के आतिथ्य मैं ध्वजारोहण करवाया एव स्काउट गाइड को सामान्य जानकारी प्रदान की वही अतिथियों द्वारा उद्बोधन करवाया गया।


शिविर संचालन रमेश लाल दहिया ने सिटी के संकेत, हाथ के संकेत एवं खोज के चिन्ह के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


शिविर मे क्वार्टर मास्टर महोनलाल देवासी, ट्रेनिंग काउंसलर डासुराम,  चुन्नीलाल,हिमाराम कलबी,हिमताराम, भूराराम, गोपाल राम मीणा ,रणजीत जीनगर, गाइडर अर्चना गुप्ता,सुनीता चौधरी एव स्काउट गाइड मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.