आइये जानते है महराजगंज जिले के पांचों विधानसभा में मत प्रतिशत एक नजर में
प्रथम 24 न्यूज़।
महराजगंज डेक्स
विधानसभा चुनाव 2022 में छठवें चरण के मतदान में जनता ने अपना मत इवीएम के हवाले कर दिया है, आइये जानते है उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर हुवे मत प्रतिशत व जनता के रुझानों की।
दोपहर तक की रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो सबसे कम प्रतिशत में फरेन्दा विधानसभा का नाम है जबकि सिसवा सबसे आगे मतदान में रहा, वही दोपहर बाद भी फरेन्दा विधानसभा पीछे रहा जबकि सिसवा 52 प्रतिशत से अधिक मतदान में आगे रहा, जबकि शाम को अंतिम समय मे भी फरेन्दा विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को नही मिली, यह विधानसभा सबसे निम्न प्रतिशत पर ही रह जबकि सबसे अधिक प्रतिशत में सिसवा, महराजगंज सदर और पनियरा 58% से अधिक रहे वही नौतनवा विधानसभा में मात्र सिर्फ 56% ही वोटिंग हुई।
1 बजे तक मतदान प्रतिशत
फरेंदा ---32.6
नौतनवा---35
सिसवा----38
महराजगंज--34
पनियरा--37
---------------------
कुल----35.32
3 बजे तक मतदान प्रतिशत
फरेंदा ---45.2
नौतनवा---46
सिसवा----52.5
महराजगंज--47
पनियरा--47
---------------------
कुल----47.54
पांच बजे तक मतदान प्रतिशत
फरेंदा ---54.53
नौतनवा---56.57
सिसवा----58.60
महराजगंज--58.35
पनियरा--58.35
---------------------
कुल----57.38
Post a Comment