अनुसूचित जाति व जनजाति, राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अनुसूचित जाति व जनजाति, राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
बांदीकुई:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई के तत्वाधान में दिनांक 21 मार्च से संचालित विभिन्न शिविरों का आज दिनांक 25 मार्च को प्रार्थना सभा एवं ध्वजावतरण के साथ समापन हुआ।

सचिव गोवर्धन लाल गुप्ता ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे स्काउट ट्रेनिंग सेंटर बांदीकुई में आयोजित अनुसूचित जाति व जनजाति, राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के शिविर संचालक कुलदीप शर्मा, अनुसूचित जाति प्रशिक्षण शिविर के शिविर संचालक गिर्राज प्रसाद सैनी, राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के संचालक सीताराम जांगिड़ द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर के संचालक दुलीचंद गुर्जर, द्वितीय वह तृतीय सोपान गाइड प्रशिक्षण शिविर की संचालिका उषा जोशी , निपुण रोवर प्रशिक्षण शिविर के संचालक सत्यनारायण शर्मा, राकेश कुमार मेहरा, निपुण रेंजर प्रशिक्षण शिविर की संचालिका डॉ संगीता नागरवाल, एक रात्रि कब प्रशिक्षण शिविर के संचालक रामस्वरूप सैनी, एक रात्रि बुलबुल प्रशिक्षण शिविर की संचालिका गुलाब देवी मीणा के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पाठ्यक्रम आधारित विभिन्न विधाओं में दक्ष किया गया।


प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर प्रभु दयाल गुर्जर एवं राम भरोसी मीणा के द्वारा शिविरों का अवलोकन किया गया।
इससे पूर्व कल 24 मार्च को सभी शिविरार्थियों के द्वारा ट्रेनिंग सेंटर से एक जन जागृति रैली का आयोजन किया गया |
इस रैली को सी.ओ गाइड इंदु तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई गणेश मंदिर पहुंचकर, रेलवे स्टेशन होते हुए वापस ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंची।
रैली में स्काउट गाइड ने पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, कोरोना से बचाव आदि विभिन्न मुद्दों से संबंधित जन जागृति के नारे लगाएं।

इन शिविरों में कोषाध्यक्ष कृष्ण अवतार खंडेलवाल, दुलीचंद गुर्जर, चंद्रप्रकाश शर्मा, गिर्राज प्रसाद टांक, कैलाश सैन, रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा, शिव लहरी शर्मा, दुर्गा प्रसाद मीना, विश्राम मीना, उर्मिला शर्मा ने विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया एंव सर्विस रोवर योगेश कुमार गोठवाल, नितेश मीणा डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन रोवर क्रू, भरत लाल रैबारी, सुमित कुमार बैरवा, सर्विस रेंजर कैलाशी सैनी, काजल हरिजन, कविता बैरवा, निशा मीणा, कविता सैनी आदि ने अपनी निस्वार्थ शिविर सेवा प्रदान की |

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.