गरीब मृतक के बे-सहारा परिजनों से मिले सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैया साहू, सोनू साहू...दिया हर सम्भव मदद
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रेहरा टोले में गरीबी के दंश का शिकार परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति फर्नीचर काम करता था, जिसका नाम बुद्धि साहनी उम्र 45 वर्ष था, बुद्धि साहनी फर्नीचर के कार्य से पड़ोसी देश काठमांडू क्षेत्र में काम करने गया था, जहा पिछले दिनों एक एक्सीडेंट में अपनी जान गवा दी, पीछे पत्नी व 5 बच्चों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया।
बे-सहारा परिजनों में मातम तो था ही, साथ ही साथ, 5 बच्चों की लिखाई पढ़ाई, माता पिता, नाबालिग भाई सहित परिवार के जीविकोपार्जन की भारी समस्या सामने आ गई है, इस खबर की जानकारी जैसे ही नगर पंचायत सोनौली के प्रमुख समाजसेवी कन्हैयालाल साहू व सोनू साहू को हुई तो वह तत्काल गमगीन परिवार से मिलने पहुच गए।
परिवार की दयनीय स्थिति देख कन्हैयालाल साहू की आंखे भर आईं, इस मुलाकात में परिजनों को अस्वस्थ किया कि किसी भी तरह की जरूरत हो बिना किसी संकोच के अविलम्ब हमसे कहे, बड़े लड़के के भविष्य को लेकर कन्हैयालाल साहू ने कहा कि 12वी तक की पढ़ाई उनके विद्यालय में फ्री होगी।
इस दौरान गमगीन परिजनों को सेज्जा का पूरा सामान व ब्रम्हभोज में पूरा सहयोग दिया। वही बूढ़े माता पिता को तत्काल 5 हजार आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस मौके भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल, नरेन्द्र त्रिपाठी, महेश यादव, बबलू गुप्ता, सुनील पहलवान, तेजई पंडित, लाल बाबू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment