Up election 2022: नौतनवा विधानसभा से ऋषि त्रिपाठी हुवे गठबंधन से उम्मीदवार
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित विधानसभा, महराजगंज जिले में अबतक का इकलौता अभेद किला जो कि, नौतनवा विधानसभा 316 के नाम से जाना जाता है, इस अभेद किले को भेदने में कई लोगो ने अपना दम खम लगा दिया मगर कभी विजय नही हो सके, यहां का किला दो बाहुबलियों की दावेदारी मजबूती से बनी हुई थी, मगर इस अभेद किले को तोड़ने के लिए भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन से उम्मीदवार अब ऋषि त्रिपाठी के रूप में आये है।
महराजगंज के इस नौतनवा विधानसभा 316 अभेद किले में अपनी मजबूत दावेदारी करते हुवे ऋषि त्रिपाठी को निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जिससे दोनों बाहुबलियों में खलबली मच गई है।
कौन है ऋषि त्रिपाठी, आइये जानते....
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा से निषाद पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है । इस सीट पर निषाद पार्टी ने ऋषि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है जो जो भाजपा के जिला महामंत्री हैं।
बता दें उत्तर प्रदेश भाजपा व निषाद पार्टी में गठबंधन होने से नौतनवां की सीट निषाद पार्टी के खाते में चली गयी। इस सीट पर रविवार को निषाद पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है ।
Post a Comment