एडवेंचर लीडर कोर्स का समापन _भरत व राकेश को मिला श्रेष्ठ लीडर आफ दि एडवेंचर कोर्स अवार्ड
रणजीत जीनगर की रिपोर्ट:
सिरोही:- इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन कोटा के द्वारा आयोजित सात दिवसीय बेसिक लीडर एडवेंचर ट्रेनिंग कोर्स शिमला के हिल स्टेशन तारादेवी में आयोजित हुआ।
लीडर ऑफ दि एडवेंचर कोर्स उस्ताद अंकित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में ट्रैक, योगा, ध्वज शिष्टाचार, एडवेंचर गतिविधि उपकरणों की जानकारी, रैपलिंग, क्लाबिंग, जिप लाइन, टैंट के प्रकार, रोप क्रालिंग, स्टील वॉक, प्री रैपलिंग, इंडोरेंस, ब्लाइंड रोप ट्रायल, वार्म अप, टर्न आउट, बोल्ड जूमारिंग, बोर्न फायर, ट्री जूबारिंग, राइफल शुटिंग, आर्चरी, पिस्टल शुटिंग इत्यादि गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
बेसिक शिविर में दौसा राजस्थान से भरत लाल रैबारी को श्रेष्ठ लीडर आफ दि एडवेंचर कोर्स अवार्ड प्रदान किया गया।
इस दौरान जिला दौसा सीनियर एडवेंचर इंस्ट्रक्टर राकेश कुमार मेहरा, सचिव इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन विवेक कुमार चौरसिया, डीएसी सौरभ शर्मा, अध्यक्ष साबुद्दीन सैफी, वाइस प्रिंसिपल एएमसी हर्षिता कश्यप, मोहम्मद फरान, परमजीत, अर्पित जाट, निशु ठाकुर, समीर, शहजादा, प्रणय दाधीच और पुनीत शर्मा आदि सदस्य शामिल रहे।
Post a Comment