जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव शुरू
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव शिविर सोमवार को विशाल गर्जना व बडी सलामी के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सुंदरलाल कुमावत नाथद्वारा ने ध्वजारोहण किया। सभी कब बुलबुल को प्रेरक उद्बोधन दिया व जिला मुख्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
शिविर में मोगली की कहानी, तारा की कहानी, कब बुलबुल प्रतिज्ञा, नियम, प्रार्थना, झंडा गीत सैल्यूट, चिन्ह, आदर्श वाक्य का अभ्यास कराया। सभी कब बुलबुल को रस्सी कूद, कलामुंडी, लंगडी कूद, मेंढक कूद, बाल्टी में गेंद डालना, बोरी कूद, सितोलिया आदि खेल खिलाये। बुलबुल को षष्ठ वार घेरे के गीत गवाये।
सी.ओ. स्काउट छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि शिविर में रामचंद्र शर्मा, राधेश्याम राणा, रामसिंह चौहान, धर्मेंद्र कोठारी, नानालाल कुमावत, नारायण लाल सुथार, श्रीमती उर्मिला पुरोहित, निर्मला धोबी, अनुपमा कसेरा, कलावती शर्मा, दुर्गा तेली, रवीना कुंवर पवांर, व रोवर्स, रेंजर्स सेवाएं दे रहे हैं। उत्सव शिविर में 85 कब बुलबुल भाग ले रहे हैं।
मंगलवार को प्रातः विश्व स्काउट दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जावेगा।
Post a Comment