श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर का चतुर्थी मूर्ति स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर का चतुर्थी मूर्ति स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 17 फरवरी दिन गुरुवार को मूर्ति स्थापना दिवस एवं निशान यात्रा निकाली गई, आयोजक ने जानकारी दी कि आज शाम भजन संध्या एवम् भव्य भंडारे का आयोजन भी होना है।
ठाकुर मंदिर से आज सुबह करीब 7.30 बजे से निशान यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण जायसवाल मोहल्ला हनुमान चौक काली मंदिर चौराहा होते हुए गांधी चौक पुनः मंदिर पर पहुचा।
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पवन बेरीवाल व सचिव दिनेश कुमार खेतान ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया कि श्री श्याम बाबा का निशान यात्रा ठाकुर मंदिर से सुबह 7.30 बजे से नगर भ्रमण किया गया है। कार्यक्रम ज्योत प्रज्वलन एवं भजन संध्या 5 बजे से महाप्रसाद 6 बजे से वितरित किया जाएगा
इस दौरान मनोज दोचानिया अजय दोचानिया कमल पोद्दार विवेक चोखानी अनिल तुलस्यान सत्यनारायण अग्रवाल शिव अग्रवाल मुकेश बेरीवाला उमेश बेरीवाला कृष्णा बेरीवाला मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गोपाल खेतान जतिन बेरीवाल संचित अग्रवाल ऋषि बांका किशन खेतान सुमित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment