सफेद टोपी के नाम से प्रसिद्ध बीएड बेरोजगार संगठन ने भाजपा के विरोध में छेड़ा मुहिम, भाजपा हराओ प्रदेश बचाओ का दिया नारा
फरेन्दा व नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारो ने भाजपा को हराने के लिए गांव गांव जाकर सपा के पक्ष में किया कैम्पेनिंग
महाराजगंज
महाराजगंज जनपद अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रो में एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है जिसको लेकर पूरे जनपद में चर्चाओ का बाजार गर्म है। दरअसल मामला यह कि आज-कल सैकड़ो युवा हाथो मे तख्ती लेकर और माथे में सफेद टोपी लगाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार करते हुए नजर आ रहे है। पूरी जानकारी के लिए बता दे रविवार को बीएड टेट 2011 के पास अभ्यर्थी जिले के फरेन्दा और नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी मुन्ना सिंह व संखलाल मांझी से मुलाकात कर समर्थन पत्र सौंपा साथ ही दोनों विधानसभा के दर्जनों बाजारों, कस्बो व गांवो में घूमकर सपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर जनता से वोट करने के लिए अपील किया साथ ही भाजपा सरकार के विरोध में एक अनोखा अभियान चलाया जिससे भाजपा प्रत्याशियों के बीच एक अजीब सी घबराहट पैदा हो गई है। ज्ञात हो उक्त नजारा ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे इन अभ्यर्थियों का प्रचार प्रसार चुनाव के परिणाम को न केवल प्रभावित करने,बल्कि सत्ता पलटने की भी ताकत रखता है जिसको लेकर भाजपा के प्रत्याशियों में खलभली मची हुई। उक्त संगठन प्रत्यक्ष रूप से बेरोजगारों का एक ऐसा समूह है जो अपनी मेहनत लगन के दम पर रोजगार पाने की काबिलियत रखता है हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान भाजपा सरकार के कई दिग्गज नेताओं ने इन अभ्यर्थियों के रैली में नजर आए थे , कुछ नेताओं ने चुनावी मंचो से घोषणा किया था कि भाजपा सरकार बनते ही इन बेरोजगारों की नियुक्ति की जाएगी तथा कुछ बड़े नेताओं ने इनकी पीणा संसद तक पहुचाने का कार्य किया था लेकिन जैसे ही सरकार बनी तो भाजपा के लोग इन अभ्यर्थियों से वादाखिलाफी कर गए जिसको लेकर प्रदेश के सभी बीएड टेट अचयनित बेरोजगारो में भारी आक्रोश व्याप्त है और संगठन द्वारा सभी जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को नतमस्तक करने के लिए कमर कस लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएड टेट-2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में महराजगंज जिले के अचयनित अभ्यर्थी सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के विरोध में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है, सपा प्रत्याशियों को समर्थन देने गए अभ्यर्थियों का कहना है कि 2011 में विज्ञापन संख्या 07/12/12 के तहत उनका चयन होना था। इस कड़ी में एक दिवसीय काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण की गयी लेकिन अपिरहार्य कारणों से उक्त भर्ती को स्थगित कर दिया गया और मामला कोर्ट में चला गया जिसके विरोध में उस वक्त हम सभी ने धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया तो भाजपा के केंद्रीय मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, स्मृति ईरानी, महेंद्र पांडेय, दिनेश शर्मा आदि बड़े नेताओं ने हमारे आंदोलन का समर्थन किया और भरोसा दिया कि सत्ता हासिल होने के बाद नियुक्ति दिया जाएगा। 2017 में पुनः भाजपा के सत्तासीन होने के एक माह बाद हमारा मामला कोर्ट से निस्तारण हो गया और सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को हम लोगो को नियुक्ति देने के लिए निर्देशित किया लेकिन सरकार अपने वादों से मुकर गई और कमेटी गठित कर नियुक्ति के लिए लगातार आश्वाशन देती रही लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी अभी तक कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक नही की गई जिसको लेकर इन पांच सालों में हम लोगो ने दर्जनों बार आन्दोलन किया लेकिन योगी जी ने नियुक्ति के बदले लोगो पर सिर्फ लाठियां बरसाई जिसमे कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उक्त प्रकरण में अभ्यर्थियों का 290 करोड़ रुपये सरकार के खजाने में जमा है।
उल्लेखनीय है नौतनवा व फरेन्दा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में मौजूद अचयनित सत्यादीत राव ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपने घोषणापत्र में बीएड टेट 2011 को नियुक्ति देने की बात कही है इसलिए एसोसिएशन चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहा है, सूबे में डेढ़ लाख अभ्यर्थी संगठित तरीके से सत्ता पक्ष के खिलाफ पूरी शिद्दत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं, हम लोग सिर्फ डेढ़ लाख लोग नही बल्कि 10 से 15 लाख वोटो को प्रभावित कर सपा के पक्ष में वोट डलवाने का कार्य करेंगे और भाजपा वालो का अहंकार खत्म कर उत्तर प्रदेश से उनकी विदाई कर देंगे, उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमलोगों को भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है, जीवन व्यापन करना बहुत मुश्किल हो गया इतना ही नही कुछ अभ्यर्थी तो अपनी पीड़ा सुनाते सुनाते रो पड़े।
इस संबंध में बीएड टेट बेरोजगार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने बताया की भाजपा के लोग झूठ बोलते है सिर्फ मंचो से ही बड़ी बड़ी बातें कर सपने दिखाते है ,हिंदुस्तान की सबसे गंदी व झूठी पार्टी भाजपा है ,यह लोग सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की राजनीति करते है, दो भाइयों के बीच फुट डालकर राज्य करना चाहते है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता को पलटना और अपनी बेरोजगारी को रोजगार में बदलना हम सभी का एकमात्र लक्ष्य है जो कि सत्ता परिवर्तन के बिना अधूरा है।
इस दौरान तौलेश्वर द्विवेदी, राकेश यादव, शेषमणि यादव, मिथिलेश प्रसाद, देव अग्रहरी, राम सुभग यादव, सनत कुमार, मनोज कुमार भास्कर, रामरतन यादव, ध्रुव प्रसाद गुप्त, बृजेश यादव, शिशिर, सदानंद पासवान, शेषमणि, असलम अंसारी, श्याम मोहन वर्मा, राकेश कुमार, अमरेंदर सिंह, रामनरेश, राम शरण, झगरू, अमरनाथ बलवंत कुमार, विश्वानंद, अमित कुमार, आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment