सर्वसमाज के साथ पत्रकारों के हितों के लिए सदैव रहूंगा तत्परः कृष्णभान सिंह
महराजगंज व्यूरो रिपोर्ट
सर्व समाज के हितों के साथ ही पत्रकारों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। आप सब के आशीर्वाद से पनियरा का विधायक बना तो पत्रकारों के लेटर पैड पर मिले सुझावों पर त्वरित कार्य करूंगा। ये बातें शनिवार को पनियरा में एक पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी व सुभाषपा के सयुंक्त प्रत्याशी कृष्णभान सिंह सैंथवार ने कही।
श्री सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र देखें उसमें किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, महिलाओं,छात्र, छात्राओं, विधवाओं, विकलांगों व व्यापारियों सबके हित का ध्यान रखा गया है।
माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने तथा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, 300 यूनिट घरेलू उपयोग की बिजली फ्री करने, किसानों के लिए सिंचाई के लिए उपयोग करने वाली बिजली फ्री किसानों को मुफ्त खाद देने की बात कही गयी है। सपा जो कहती है वह करती भी है। सिर्फ वायदा नहीं करती है। जनता को जो स्नेह, सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है। उससे स्पष्ट है कि जनता पूरी तरह से परिवर्तन का मन बना चुकी है। प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में क्रमश: पनियरा विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव, प्रसपा अध्यक्ष रामसूरज यादव, रामनरायन एडवोकेट, इन्द्रासन यादव, भोला जायसवाल, दरगाही, आफताब प्रधान, इरफान घोषी, भोला घोषी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment