मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोनौली नगर पंचायत में बना "मतदाता सेल्फी प्वाइंट" की चर्चा पूरे नगर में
👉 "मतदाता सेल्फी प्वाइंट" में लोग ले रहे सेल्फ़ी
👉 जिम्मेदारों ने मतदाता जनजागरण शुरू की
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के कार्यालय में बने मतदाता सेल्फी प्वाइंट से हर कोई अपना सेल्फी निकाल मतदाताओं को जागरूक करने में लगा है, मतदाताओं को जागरूक करने का यह पहल किया गया नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी के द्वारा जिसे पूरा नगर पंचायत सराहना कर रहा है।
चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने बताया कि, मौजूदा समय मे विधानसभा चुनाव का मतदान 3 मार्च को होना है, चेयरमैन ने लोगो से अपील किया कि, सभी लोग अपने मत का प्रयोग करे।
मतदाता सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेकर लोग एक दूसरे को जागरूक कर रहे है जो बेहद चर्चा का विषय है, मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल ने कहा कि, मतदाता सेल्फी प्वाइंट एक अनोखा पहल हैं जिससे लोगो मे जागरूकता आ रही है।
इस मौके पर वार्ड नंबर 10 जानकी नगर के सभासद राजकुमार नायक ने सोनौली के लोगो से अपील किया कि, लोग घरों से निकल कर 3 मार्च को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने का गौरव प्राप्त करे, वार्ड नम्बर 4 के सभासद अफसोस खान ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है, इस लिए अपने अधिकार को समझते हुवे वोट करे।
इस मौके पर मतदाता सेल्फी प्वाइंट पहुच अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, पत्रकार अमजद खान, सचिन त्रिपाठी
रवि जायसवाल, शैलेष, राजू, राजन, राहुल मद्धेशिया ने मतदाता सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी निकाली।
Post a Comment