स्काउट्स को सम्मानित किया गया
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
बांदीकुई : राजस्थान
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई के ग्रुप डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन रोवर ग्रुप एंव राजेश पायलेट राजकीय महाविद्यालय के टीकाकरण जागरूकता व स्वच्छता पखवाड़ा में सराहनीय कार्य हेतु रोवर स्काउट्स को सम्मानित किया गया।
रोवर स्काउट लीडर राकेश कुमार मेहरा ने अवगत कराया कि बांदीकुई जंक्शन पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम एवं रेलवे हॉस्पिटल बांदीकुई टीकाकरण में रोवर्स द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक उमेश शर्मा एंव केन्द्रीय चिकित्सालय डिवीजन मेडिकल अॉफिसर डॉ. नीतू मीणा के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र रोवर स्काउट लीडर के माध्यम से स्व. राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदान किये गए।
इस दौरान प्रमाण पत्र प्राप्त करने में रोवर स्काउट्स निपुण रोवर अंकित सैनी, भरत लाल रैबारी, विष्णु कुमार सैनी, नवल गुर्जर, सचिन, पुष्पेक सैनी, नितेश मीणा बिगोता, स्काउट्स संतोष कटारिया, लेखराज सैनी, सचिन, बबलू आदि मौजूद रहे।
Post a Comment