बैंक ऑफ इंडिया ने सुमेरपुर में अपनी नई शाखा का किया उद्घाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बैंक ऑफ इंडिया ने सुमेरपुर में अपनी नई शाखा का किया उद्घाटन



रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सुमेरपुर:- बैंक ऑफ इंडिया जो एक राष्ट्रीय कृत बैंक है ने सुमेरपुर में अपनी नई शाखा दिनांक 27 जनवरी 2022 को खोली है जोकि पाली जिले की तीसरी एवं जोधपुर अंचल की 61 वी शाखा है शाखा का उद्घाटन आंचलिक प्रबंधक श्री विनायक शुक्ला तथा स्थानीय विधायक श्री जोराराम जी कुमावत द्वारा किया गया।

आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि सुमेरपुर शहर में उपलब्ध कृषि मंडी और अन्य व्यवसाय  के अवसर तथा पास के शहर शिवगंज में स्थित कपड़ा उद्योग और ऑयल मील एवम यहां के लोगो के बीच बैंकिंग सेवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया ने यहां अपनी नई शाखा खोलने का निर्णय  लिया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सुमेरपुर विधायक श्री जोराराम जी कुमावत, विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति उषा कुंवर, सुमेरपुर उप खंड अधिकारी श्री ऋषभ मंडल कृषि मंडी के सचिव श्री पूरन सिंह जैतावत, किसान नेता श्री झैलेंद्र सिंह गलथनी उपस्थित रहे।

सुमेरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक श्री आशीष आसोपा ने सम्मानीय ग्राहकों को बैंक के उत्पादों एवम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हेतु अनुरोध किया। अंत में उप आंचलिक प्रबंधक श्री अशोक पाथराबे ने सभी को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.