गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया...राष्ट्र हित में जीवन समर्पित हो - राव
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया ।विद्यालय के मुख्य परिसर में प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा भाग दो में व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव ने ध्वज फहराया ।समारोह को गाइडर इन्द्रा खत्री , वरिष्ठ व्याख्याता भंवर सिंह राठौड़ , शिक्षक गोपालसिंह राव ने सम्बोधित किया ।वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस , भारतीय संविधान के साथ वीर शहीदों की गाथाओं को याद किया ।कार्यक्रम में राजेन्द्र कोठारी , प्रमिला पोरवाल, वर्षा त्रिवेदी ,प्रतिभा आर्य ,महेंद्र कुमार, विक्रमादित्य ,सुरेश कुमार शर्मा ,लता किरण बंसल, सुमन कुमारी ,देवीलाल, शर्मिला डाबी, रीना कोटेसा, जया दवे, दिनेश कुमार सुथार ,कल्पना चौहान, विजयलक्ष्मी, ममता कोठारी, हेमलता रावल ,रमेश कुमार, चंद्रकांता चौहान, सोनल राठौड़, शंकर सिंह राठौड़ ,गणपत राज, शेफाली सिंह ,पुखराज शवंचा ,भंवरलाल कलावंत, शकुंतला देवी ,तुलसी देवी व गाइड की बालिकाएं उपस्थित रही ।मंच संचालन भंवर लाल सुथार ने किया ।कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की पुरी पालना की गई ।
Post a Comment