"शैक्षिक समागम समारोह सम्पन्न"_संस्कारवान शिक्षा जरूरी-उदय सिंह कैलाश नगर
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही: राजस्थान
सिरोही के निकटवर्ती गांव कैलाश नगर में अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के तहत नवोदय में पंजीकृत छात्रों का शैक्षिक समागम समारोह सम्पन्न हुआ ।समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी उदय सिंह ने बताया कि बालकों को संस्कारवान शिक्षा की आवश्यकता है।
संस्कारवान शिक्षा से बालकों में सामाजिक विकास होगा एवं समाज के प्रति जन भावना का विकास होगा। विद्यालयों में संस्कारवान शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। प्रेम सिंह जी भोजाणी ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में संगठन की भावना व्याप्त होगी।
बालकों को प्रोत्साहित करने से समाज के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। गोपाल सिंह पोसालिया ने अक्षय शिक्षा जन कल्याण योजना के बारे में ग्राम वासियों को बताया। हम्मीर सिंह एवडी ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। कैलाश नगर गांव से छत्तर सिंह , उदय सिंह, अमर सिंह, वीर सिंह राणा, हुकुम सिंह , प्रताप सिंह बोरलिया, डूंगर सिंह, भरत सिंह, पूरण सिंह एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
नवोदय पंजीयन कार्य में महेंद्र सिंह, डूंगर सिंह एवं भरत सिंह के द्वारा सहयोग करने पर राव राजपूत वेलफेयर ग्रुप एवं राव दर्पण पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक आभार जताया।
Post a Comment