आज भब्य रूप से मनाई गई नौतनवा में स्थित माता बनैलिया का इकतीसवा वार्षिकोत्सव
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा महराजगंज।
माँ बनैलिया माता का आज वार्षिकोत्सव के मौके पर सुबह 10 बजे के करीब माँ की आरती के पश्चात नगर में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुवे झांकी निकाली गई, वही मौजूदा समय मे विधानसभा चुनाव को देखते हुवे किसी नेता के उपस्थित पर रोक लगाते हुवे अधिक भीड़ ना लगाने की भी अपील किया गया।
इस दौरान लोगो ने अपने घरों मुहल्लों में माता की झांकी का स्वागत किया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई व नौतनवा नगर इकाई ने संयुक्त रूप से माता रानी की झांकी की स्वागत में नगर सजाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने सभी नगर वाशियो को शुभकामनाएं दी, इसी क्रम में नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने उपस्थित भक्तों को बधाई दी, व्यापार मंडल इकाई ने लोगो को कोरोना से बचने व मास्क लगाने की अपील की।
उक्त अवसर पर मनोज कसौधन, गुड्डू जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, किसन खेतान, अनिल श्रीवास्तव, डॉ राजीव शर्मा, रोहित जायसवाल इत्यादि लोगो की उपस्थिति रही।
Post a Comment