सोनौली: साप्ताहिक बंदी का उड़ाया जा रहा मखौल, रविवार की बंदी रही बेअसर, कस्बे में दुकानें खुली रही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: साप्ताहिक बंदी का उड़ाया जा रहा मखौल, रविवार की बंदी रही बेअसर, कस्बे में दुकानें खुली रही



प्रथम मीडिया नेटवर्क।

सोनौली महराजगंज।


जिलाधिकारी के आदेशो का खुला उलंघन, सख्त आदेश के बावजूद नगर की दुकानें रही खुली, सोनौली में बंदी बेअसर।



कोरोना वायरस के कहर को देखते हुवे नाईट कर्फ्यू लगाया गया, वही नगर पालिका टाउन एरिया, व नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी की घोषडा पिछले सप्ताह ही कड़ाई से पालन कराना था, मगर पिछले सप्ताह तो जैसे किसी के कानों पर जू तक नही रेंगी, वही कुछ लोगो ने कहा कि बंदी की कोई गाइडलाइन यहां नही आई है, जिसके बाद देर शाम प्रसाशन ने बाकायदा लाउडस्पीकर पर सोनौली नगर को बंदी से एलर्ट किया।



आज सुबह से ही नगर की दुकानों के सटर खुलने शुरू हो गए जो दोपहर तक खुले रहे, वही खबर लिखे जाने तक बाजारों में बंदी का कोई असर नही दिखा, लोगो का हजूम खरीदारी में लगे थे तो वहीं दुकानदार बेचने में मशगुल थे, इन्हें कोविड का भी कोई डर नही दिखा।



आज इन स्थानों पर खबर लिखें जाने तक खुली रही दुकानें, बर्तन गली, एसएसबी रोड, संजू लॉज गली सहित इत्यादि स्थानों पर दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। सोनौली के इन दुकानदारों को डीएम साहब के फरमान से कोई वास्ता नही होता है, ना ही कोविड नियम से कोई वास्ता।


अब देखने वाली बात यह है कि, क्या प्रशासन इन दुकानदारों पर क्या कार्यवाही कर पाती है या बदस्तूर दुकानें खुलती रहेंगी, या प्रशासन यहां बंदी कराने में सफल हो पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.