मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली (महराजगंज)

आज दिनांक 25-01-2022 मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली  के शिक्षकों/कर्मचारियों/समिति के सदस्यगण द्वारा “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के माैके पर पूर्वान्ह 11:00 बजे कोविड-गाइड लाइन/प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए यह शपथ लिया गया।

"हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए. यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना,सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।


इस मौक़े पर मदरसे के प्रिंसिपल हज़रत मौलाना शमसुल हक निजामी, मौलाना अखलाक अहमद निज़ामी,मौलाना अनवाऱल्लाह रिजवी,मौलाना फरीदुद्दीन बस्तवी, मुफ्ती शमसुद्दीन निजामी, मौलाना फखरोद्दीन मिस्बाही, मास्टर जावेद अहमद,मौलाना अब्दुल कुद्दोस रिजवी क़ारी मुहसिनीन,  मौलाना चाँद मोहम्मद बरकाती, मास्टर बिस्मिल्लाह,श्रीमान अफजल अली अन्सारी महोदय, मौलाना शफी मोहम्मद, मौलाना नोमान निजामी,रिफाकत हुसेन,सहित मदरसे के समस्त शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.