डाईट बस्तर में नई शिक्षा नीति के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु कार्यशाला आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

डाईट बस्तर में नई शिक्षा नीति के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु कार्यशाला आयोजित



छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी: विरेंद्र नाथ

जगदलपुर, - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर में नई शिक्षा नीति 2020 के लिए पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बस्तर संभाग में स्थित सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक स्टाॅफ के अलावा कोण्डागांव एवं सुकमा जिले के शिक्षकगण उपस्थित थे। इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु स्कूली शिक्षा, वयस्क साक्षरता, चाइल्ड एजुकेशन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।



इस अवसर पर एससीईआरटी के प्रशिक्षक डाॅ. नीलम अरोरा और आलोक शर्मा ने कार्यशाला में ऑनलाइन सम्मिलित होकर प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव भी दिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्तर की प्राचार्य डाॅ. सुषमा झा, डाॅ. स्टेनली जाॅन, सुभाष, श्रीवास्तव, कुमारी गोदावरी यदु और चंद्रकांत पानीग्राही एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.