BIG BREAKING NEWS GORAKHPUR CITY: मकरसंक्रांति पर्व (खिचड़ी) मेले को लेकर शहर में डायवर्जन रूट मैप तैयार, जाने कहा क्या है
सीएम योगी के शहर गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में मकर सक्रन्ति पर्व के अवसर पर श्री गोरखनाथ मन्दिर पर लगने वाले मेले का सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महानगर क्षेत्र में दिनांक 13.01.2022 को प्रातः 0600 बजे से 17.01.2022 को रात्रि 22ः00 बजे तक वाहनों के संचालन पर निम्न प्रकार से प्रतिबन्धित करने का खबर है।
1-दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मन्दिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
2-तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूँपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
3-रामलीला मैदान से सिन्धी गली से गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
4-जे0पी0 अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
5-रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
6-दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
7-कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर/गोरखनाथ थाना की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
8-जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी प्रकार की दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया एंव रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
9-वाराणसी/लखनऊ की तरफ सेे फरेन्दा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओ के वाहनो को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें एवं फरेन्दा, महराजगंज से लखनंऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौड़िया, चिउटहा से कालेसर सहजनवाॅ फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
10-फरेन्दा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया एंव भारी वाहन (ट्रक, बस,मिनी बस,ट्रैक्टर-ट्राली) श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवा चैकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नही आयेगी।
11-धर्मशााला चैराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार आटो, मैजिक, लोडर प्रतिबन्धित रहेगे वे वाहन धर्मशाला से असुरन चैराहा खजान्ची होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
12- गोरखपुर महानगर क्षेत्र से पीपीगंज,फरेन्दा की तरफ जानेवाली एंव पीपीगंज फरेन्दा की तरफ से आनेवाली मोटर गाड़ियों के आवागमन पर निम्न प्रकार का प्रतिबन्ध रहेगाः-
गोरखपुर महानगर क्षेत्र/देवरिया, कुशीनगर/नौसढ़ से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसे ( श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर ) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइ पास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चैराहा, स्पोर्ट कालेज,घोषीपुरवा, भगवानपुर,नकहा होते हुए बरगदवा चैकी पेट्रोल पम्प के सामने बरगदवा तिराहा मुख्य सड़क पर पहॅुचकर पीपीगंज सोनौली की तरफ जायेगी।
इसी प्रकार सोनौली,फरेन्दा,पीपीगंज की तरफ से आने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसें (श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवा चैकी तिराहा से भगवानपुर घोषीपुरवा, स्पोर्ट कालेज, खजान्ची चैराहा,फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चैराहा, जेल बाइ पास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेश कर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
इसी प्रकार बरगदवा के बाद आवास-विकास कालोनी इन्डस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाली मोटर साइकिलें आदि छोटी गाड़ियां ग्रीन सिटी के पास मुख्य सड़क ग्रीन सिटी मोड़ से सुबाष चन्द्र बोष नगर कालोनी होते हुये सुरजकुण्ड़ ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
13-गोरखपुर महानगर क्षेत्र की ओर से महराजगंज पिपराईच, रोड की तरफ जाने/आने वाली गाड़ियाँ सीएस0 चैराहा,मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइ पास, पादरी बाजार चैराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चैराहा होते हुए महराजगंज की ओर जायेगी।
14-यातायात तिराहा से वाहनों के डायवर्जन होने उपरान्त सोनौली, फरेन्दा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जाने वाले छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, के सामने से , रेलवे अण्डरपास, विछिया तिराहा, कौवाबाग, पादरी चौराहा, खजान्ची चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
15-यातायात तिराहा से गोरखनाथ मंदिर होते हुये बरगदवा की ओर जाने वाले भारी वाहन (बस, ट्रक,टैªक्टर) एवं बरगदवा से गोरखनाथ मंदिर होते हुए यातायात तिराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रात्रि में नो-इन्ट्री खुलपे के बाद भी रहेगां।
16-आरपीएफ ग्राउण्ड गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेबर तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
श्री गोरखनाथ मन्दिर पर खिचड़ी मेला मे आने वाले श्रद्वालुगण के वाहनों की पार्किंग स्थल
1. लखनऊ व वाराणसी मार्ग से आने वाले बड़े वाहन अति महत्वपूर्ण बस व ट्रैक्टर-ट्राली आदि, जो गोरखनाथ मंदिर जायेगे, का पार्किग स्थल भगवती इण्टर कालेज मैदान।
2. देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी मार्ग एवं यातायात कार्यालय की तरफ से जाने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल आर0पी0एफ0 ग्राउण्ड।
3. सोनौली व महराजगंज से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली को पार्किंग स्थल स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनो तरफ।
4-कुशीनगर देवरिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बस मोहद्दिपुर, पादरी ,खजान्ची से बरगदवा से आकर स्प्रिंगर मोड रोड के दोनो तरफ पार्क होगे।
5. नगर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल *रामलीला मैदान अधियारीबाग।
6. बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल कुष्ठ आश्रम
7. बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया /चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल औद्योगिक संस्थान मोड़ रोड के दोनो साइड एवं रामनगर चौराहा से लेबर तिराहा के मध्य ।
8-अधिकारी/कर्मचारीगण के दो पहिया/चार पहिया वाहनों की पार्किंग मेवालाल गुरूकुल विद्यालय में पार्क होगे।
9-दुर्गाबाड़ी चौराहा की तरफ से जाने वाले दो पहिया/तीन पहिया वाहनों की पार्किग लालबहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल
Post a Comment