73वां गणतंत्र दिवस मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली में मनाया गया
सोनौली (महराजगंज)
दिनांक 26-01-2022: मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली में गणतंत्र दिवस कोविड-19 गाइड लाइन/प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए आयोजन हुआ प्रबंधक वाजिद अली अन्सारी ने झंडा फहराने के बाद अपने भाषण में कहा आज हम सभी अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं, मैं गणतंत्र दिवस पर भाषण देने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है, आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था।
हम सभी जानते हैं कि भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन राष्ट्र का अपना कोई संविधान नहीं था. इसी दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था।
आज इसी संविधान के वजह से हमारा देश पूर्ण गणतंत्र है, इस दिन सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सबके लिए गर्व की बात है।
मैं अपना भाषण यह कहकर समाप्त करना चाहूंगा कि एक सच्चे राष्ट्रभक्त की तरह देश को एक बेहतर जगह बनाने में योगदान देते रहना हैं।
इस मौक़े पर मदरसे के प्रिंसिपल हज़रत मौलाना शमसुल हक निजामी,मौलाना अखलाक अहमद निज़ामी,मौलाना अनवाऱल्लाह रिजवी,मौलाना फरीदुद्दीन बस्तवी,मुफ्ती शमसुद्दीन निजामी,मौलाना फखरोद्दीन मिस्बाही,मास्टर जावेद अहमद,मौलाना अब्दुल कुद्दोस रिजवी क़ारी मुहसिनीन, मौलाना चाँद मोहम्मद बरकाती, मास्टर बिस्मिल्लाह, श्रीमान अफजल अली अन्सारी महोदय, मौलाना शफी मोहम्मद, मौलाना नोमान निजामी, रिफाकत हुसेन अन्सारी, खादिमुल उलेमा श्री इसहाक,सहित मदरसे के समस्त शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment