अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली में 5 लाख 18 हजार रुपये भारतीय मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार
प्रथम मीडिया नेटवर्क
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल की सीमा सोनौली में एसएसबी व पुलिस की बीते रात संयुक्त जांच हो रही थी इस दौरान नेपाल से भारत आ रहे एक युवक पर जांच टीम को शक हुआ तो जांच में युवक के पैंट के जेब से बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद हुआ, जिसे सोनौली चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली सोनौली अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया गया।
मिले खबर के मुताबिक नेपाल से भारत आ रहे लोगो की देर रात में चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी जवानों द्वारा सघन जांच किया जा रहा था, तभी नेपाल से भारत आ रहे एक युवक पर सरहद पर तैनात जवानों को शक हुआ तो जांच में युवक के जेब से 5 लाख 18 हजार भारतीय मुद्रा बरामद हुआ बरामद रकम को बरामद कर पुलिस ने देर रात थाना कोतवाली ला कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया।
चौकी प्रभारी सोनौली स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद भारतीय मुद्रा के सम्बंध में गिरफ्तार युवक जरूरी कागजात नही दिखा पाया, वही बरामद भारतीय मुद्रा को जब्त कर दिया गया, गिरफ्तार युवक को गिरफ्तार युवकों को आवश्यक कार्यवाही के पश्चात छोड़ दिया गया है।
भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार गुप्ता पुत्र रामकेवल गुप्ता, निवासी सहजनवा, थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर, उम्र 35 वर्ष बताया गया है।
बरामदगी इस प्रकार है:-
भारतीय मुद्रा,
₹500 के नोट 548 274000
₹2000 के नोट 122 244000
टोटल 5,18,000 पांच लाख अठ्ठारह हजार
Post a Comment