विधानसभा चुनाव 2022: नौतनवा विधानसभा में भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उथलपुथल
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
नौतनवा/लखनऊ डेक्स।
विधानसभा चुनाव 2022 में इन दिनों विधानसभा की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है नौतनवा विधानसभा 316, यह विधानसभा पिछले कई दशकों से दो खेमे में ही चलता रहा है, नौतनवा विधानसभा से अब तक एक बार भी बीजेपी को विधायक नही मिल पाया है, सपा बसपा कांग्रेस ने यहां बाजी मारी है, मगर भाजपा का खाता नौतनवा विधानसभा में नही खुला है, जिसको लेकर भाजपा के आलाकमान की बैठक में इस बार नौतनवा विधानसभा को लेकर बड़ी मुद्दा बना हुआ है।
लक्ष्मीपुर विधानसभा से नौतनवा विधानसभा बनने तक इस क्षेत्र की जनता ने अबतक सिर्फ दो परिवारों को अपना प्रतिनिधि बनने का मौका देते रहा है, नौतनवा विधानसभा में दोनों खेमा ने अपना-अपना किला मजबूती से बना रखा है, जिसे अबतक किसी ने भेद नही पाया है।
पहला खेमा है नौतनवा के मुन्ना सिंह, अखिलेश सिंह का खेमा, वही दूसरा खेमा है अमर मणि त्रिपाठी, अमन मणि त्रिपाठी, इसके बाद भाजपा के प्रभारी प्रत्याशी समीर त्रिपाठी का खेमा बेहद तेजी मजबूत किला बनाने में लगे हुवे है।
वही भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन से अमन मणि त्रिपाठी का नाम आने से इस बार भाजपा प्रत्याशी चुनाव उम्मीदवार नही बन पाएगा, जबकि कायास लगाए जा रहे है कि, इस गठबंधन से नौतनवा विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दिखाने में ऋषि त्रिपाठी भी लगे हुवे है, अब देखने वाली बात यह है कि, भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन में टिकट किसके पाले में जाती है।
नौतनवा विधानसभा में दोनों खेमा का किला बेहद मजबूत है, इस अभेद किले में सेंधमारी करने में विफल रहे है अबतक के प्रत्याशी, मगर इस अभेद किले में जो सेंधमारी करने में काफी निकट रहे इन मे प्रमुख नाम आता है समीर त्रिपाठी का।
अब देखने वाली बात यह है कि नौतनवा विधानसभा में बना यह किला कोई भेद पाता है या नही यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा।
Post a Comment