भामसं का 20 जनवरी 2022 को राष्ट्र व्यापी धरना, विरोध, ज्ञापन कार्यक्रम
रिपोर्ट: रणजीत जीनगर
सिरोही: राजस्थान
देश के मजदूरों का शीर्ष संगठन भारतीय मजदूर संघ 20 जनवरी 2022 को 65 लाख पैंशन धारियों की न्यूनतम पैंशन 5 हजार करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित करेगा। भामसं के प्रवक्ता गोपालसिंह राव के अनुसार संघ के केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पाण्या की अध्यक्षता में यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है कि ईपीएफओ 95 योजना के तहत वर्तमान में न्यूनतम पैंशन राशि 1000 मासिक है उसे 5000 किया जाए। एक हजार रुपये पैंशन इस मंहगाई में नहीं के बराबर है।
भारतीय मजदूर संघ यह मांग करता है कि इनको बढाकर 5000 किया जाए ।जिससे देश के 65 लाख पैंशनधारी  लाभान्वित हो सके ।इस मांग को लेकर सम्पूर्ण भारत वर्ष में 20 जनवरी 2022 को धरना, प्रदर्शन करके देश के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को ज्ञापन दिया जाएगा। हर पैंशनधारी को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाने, यूनिफार्म पैंशन स्कीम लागू करने, सार्वभौमिक पैंशन योजना बनाकर आहरित वेतन की 50 प्रतिशत पैंशन देने की मांग प्रमुख रहेगी।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह डाबी व प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा के अनुसार यह मांग 18 दिसंबर 2021 को आयोजित सीटीयूओएस के साथ बजट पूर्व 2022 परामर्श बैठक में वित्त मंत्री की उपस्थिति में उठाया गया था।















 
 


 
 
 
 
 
 

Post a Comment