मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हुआ
सोनौली (महराजगंज)
आज दिनांक 24/01/2022 को मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली महाराजगंज के प्रांगण में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष के आयु के छात्र/छात्राओं का टीकाकरण किया गया। जिसमे मदरसा अलजामिया तुल निजामिया शुकरौली में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और वहाँ पर 15 से 18 वर्ष के आयु के सभी मौजूद छात्र एवं छात्राओं को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।
मदरसे के प्रिंसिपल हज़रत मौलाना शमसुल हक निजामी ने कहा कि विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति पाने का एक आसान रास्ता ये है कि सभी लोग टीकाकरण करवाये ताकि हमारा भारत देश इस बीमारी से नजात पा सके। और उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।
इस मौक़े पर मौलाना अखलाक अहमद निज़ामी,मौलाना अनवाऱल्लाह रिजवी,मौलाना फरीदुद्दीन बस्तवी,मुफ्ती शमसुद्दीन निजामी,मौलाना फखरोद्दीन मिस्बाही,मास्टर जावेद अहमद,मौलाना अब्दुल कुद्दोस रिजवी क़ारी मुहसिनीन, मौलाना चाँद मोहम्मद बरकाती, अफजल अली अन्सारी, मौलाना शफी मोहम्मद, मौलाना नोमान निजामी सहित मदरसे के समस्त शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment