SONAULI BORDER NEWS: जलनिगम की आपूर्ति ठप, शुद्धता के नाम पर गंदा पानी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
सोनौली- महराजगंज।
शुद्ध जल को तरसता सरहदी नगर पंचायत सोनौली के शुद्ध पानी के लिए लगाया गया जलनिगम आज महज दिखावा बन कर रह गया है, वही इसके जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुछ भी कहने से बच रहे है।
नगर के लोगो का कहना है कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली में जल निगम कर्मियों की भारी लापरवाही है, जिससे आये दिन नगर में जल आपूर्ति को ठप हो जाता है, घरों में समय से पानी ना मिलने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खास कर महिलाओं को, घरों में बर्तन धुलाई हो या कपड़ा, यही नही पीने के लिए शुद्ध पानी को लेकर सभी को भारी परेशानी है।
शुद्ध जल के दावे हुवे फेल, लोगो को झूठे सब्जबाग दिखाने में महारथ है जिम्मेदार
माह में सिर्फ गिनती के जलापूर्ति तो होती ही है, वही माह में दो चार दिन ही ऐसा होता है जब पीने योग्य साफ पानी लोगो के लिए उपलब्ध होता है। जबकि लोगो को आज भी नल के पानी पर भरोसा है, दावों की बात की जाय तो नगर में जलकल की सप्लाई महज दिखावा बन कर रह गई है।
स्थानीय लोगों का मांग है कि जलआपूर्ति समय से हो पानी की शुद्धता की जांच माह में कम से कम दो बार हो, पानी टंकी की सफाई तीन माह में एक बार जरूर हो।
Post a Comment