SONAULI BORDER NEWS: जलनिगम की आपूर्ति 25 दिन से ठप, कल से पानी आपूर्ति शुरू होगी...जेई जलकल
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
सोनौली- महराजगंज।
बिगत एक माह से नगर पंचायत सोनौली में जलनिगम की जलापूर्ति ठप होने से नगर में हाहाकार मचा हुआ है, ग्रामीण महिलाओं को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, वही घर मे पानी ना आने से कपड़ा धुलने से लेकर भोजन पकाने तक की समस्याओं से जूझती दिखी महिलाएं, जबकि स्थानीय नगर पंचायत के किसी जिम्मेदार ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही दी, वही दूसरी तरफ नगर के युवाओं ने लोकल व्हाट्सएप ग्रुपो में इसकी कई बार शिकायत की।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत सोनौली में आये दिन सोनौली में लगे जलकल के मोटर फाल्ट की समस्याएं अनगिनत बार आती रहती है, जिससे नगर में जलापूर्ति बाधित हो जाती है। इस सम्बंध में जब भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष व मनोनित सभासद प्रेम जायसवाल से मीडिया टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर में जलआपूर्ति शुरू हो जाएगी।
जलनिगम की समस्या को लेकर जब प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम ने जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की तो पता चला कि पिछले 25 दिनों से जलकल का मोटर जला हुआ है, वही जलकल में तैनात कमर्चारी ने बताया कि जले मोटर को गोरखपुर बनने के लिए गया है, आज शाम तक आने की संभावना है।
इस सम्बंध में जब जलनिगम के जेई से फोन पर बात की गई तो उनका कहना है कि आज शाम तक मोटर सोनौली आ जायेगा, जेई ने बताया कि देर शाम को मोटर को यथा स्थान लगा दिया जाएगा और सुबह से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।
Post a Comment