Omicron India: दिल्‍ली/मुंबई के बाद यूपी के भी स्‍कूल आज से हुए बंद, जानें अन्‍य राज्‍यों का अपडेट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Omicron India: दिल्‍ली/मुंबई के बाद यूपी के भी स्‍कूल आज से हुए बंद, जानें अन्‍य राज्‍यों का अपडेट

फाइल फोटो:


प्रथम मीडिया नेटवर्क
नई दिल्ली

देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी है। दिल्ली सरकार ने शहर में कोरोना के डेल्‍टा और ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी कर दिया है जिसके बाद से सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

वही उत्‍तर प्रदेश में भी 8वीं कक्षा तक के स्‍कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है। स्‍कूल आज 31 दिसंबर से बंद होंगे और 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जारी रहेगा। बता दें कि महाराष्‍ट्र में भी जल्‍द कोई फैसला लिया जा सकता है। महाराष्‍ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ यह जानकारी दे चुकी हैं कि कोरोना के मामले बढ़ने पर स्‍कूल बंद किए जा सकते हैं। हालांकि महाराष्ट्र में अभी तक स्‍कूलों को बंद करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्‍द इस पर अपडेट आ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.