MAU BREAKING: अवैध असलहा के साथ एक व्यक्ति गिरफतार
मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला जमीन बरामदपुर देशी शराब के ठीके के पास वाहन चेकिंग चल रही थी कि कस्बा चौकी प्रभारी जगदीश सिंह को मुखबिर ने सुचना दिया कि ठीके के पास एक व्यक्ति अवैध कटटा लेकर वहां पर मौजुद है।
मुखबिर की सुचना पर ठीके पर खडे लोगो की चेकिंग व तलाशी की गई तो आमिर खां उर्फ सौलत पुत्र मु0 अली निवासी जमीन बरामदपुर के पास से एक अदद देशी कटटा व कारतूस मिला। उसे पकडकर पुलिस कोतवाली लाई और मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
Post a Comment