दस लाख का अवैध कब्जा प्रशासन द्वारा किया गया जप्त
मऊ :- जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मुख्तार गैंग के सहयोगी महेंद्र सिंह पुत्र राज नारायण सिंह मोहल्ला भीटी द्वारा ग्राम भीटी में गाटा संख्या 985 रकबा 20 वर्ग मीटर अनुमानित लागत दस लाख रुपए को अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसे तहसीलदार सदर द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया जा चुका था। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नाली से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया और साथ ही तहसीलदार द्वारा आरोपित दंड शुल्क रुपए् 1000 तत्काल जमा कराया गया एवं रसीद देने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि सरकारी भूमि पर किसी के द्वारा भी अवैध कब्जा किया जाता है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य में नहीं होगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment