बढ़े GST को लेकर आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा नगर इकाई देगा ज्ञापन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर चिंतित व्यापारी वर्ग ग्राहकों व आम जनता हित के लिए हमेशा खड़ा रहा है, GST दर में वृद्धि ग्राहकों का व व्यापारियों का कमर तोड़ने का काम करेगा...यह बात व्यापारी नेताओ ने कहा।
ज्ञात हो कि जूते व कपडे पर GST दरों में इजाफा को लेकर अब व्यापारी वर्ग कमर कस लिया है, GST में बढ़ते दर के विरोध में आज महराजगंज जनपद का आर्थिक उपनगर नौतनवा में नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल के अगुवाई में व्यापारी आज 11 बजे एसडीएम को ज्ञापन देंगे।
नगर अध्यक्ष ने व्यापारियों से अपील की है कि इस मौके पर अधिक से अधिक व्यापारी वर्ग शामिल हो, नगर अध्यक्ष ने नौतनवा सहित सोनौली के सभी व्यापारियों का आवाहन किया है, सभी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सदस्य व व्यापारी नौतनवा स्थित कार्यालय चांदनी चौक पर आये। आज 11:00 बजे उपस्थित हो और हम सब मिलकर एसडीएम साहब को ज्ञापन दें।
नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने प्रथम मीडिया नेटवर्क को बताया कि माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को एसडीएम साहब के माध्यम से ज्ञापन दिया जाना है।
Post a Comment