जगदलपुर रेलवे पुलिस बल द्वारा रेल्वे सुरक्षा अभियान शुरू किया गया
छत्तीसगढ़ प्रभारी विरेन्द्र नाथ
जगदलपुर- रे.सु.ब. थाना जगदलपुर के थाना प्रभारी सुमेर सिंह के मार्गदर्शन मे रे.सु.ब. उप.नि.उज्जवल कुमार एंव उप.नि.सुरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा रेलवे लाइन पर अतिचार करने, खुले मे शौच करने को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही साथ रेलवे समपार फाटक नागरीको की सुरक्षा हेतु ट्रेन आने से पाँच से दस मिनट पहले बंद किया जाता। सड़क पार करने वाले बंद गेट को पार न करे इससे उनके जान- माल की क्षति होने की सभावना रहती है। यदि कोई व्यक्ति रेल्वे ट्रेक पर अतिचार करता है। तो रेलवे सुरक्षा बल व्दारा रेल्वे अधिनियम की धारा 147 के तह कार्यवाही करता है जिसमे आर्थिक दडं 1000/रू या छ: माह का कारवास का दण्ड का प्रावधान है।
अत: रेल्वे पुलिस बल नागरिको से अपिल करता है की रेल्वे क्षेत्र मे अतिसार न करे जिसे आपकी जान- माल की हानि हो या आप पर कानूनी कार्यवाही रेल्वे पुलिस बल के द्वारा किया जाये। सावधान रहिये सुरक्षित रहे। रेलवे पुलिस बल जगदलपुर
Post a Comment