परिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर को किया याद
श्याम चौहान जिला प्रभारी महराजगंज
संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस सोमवार को सतगुरु मुजुरी अम्बेडकर पार्क में विशाल कार्यक्रम कर श्रध्दांजली समारोह मनाया गया वक्ताओं ने बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर समाज में समानता लाने और हर वर्ग की समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि रोहित गौतम,सुरज नायक,(भीम आर्मी जिला अध्यक्ष) सहित तमाम लोगों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं फूल के मालो माल्यार्पण किया अवधनारायण पुर्व जिलपंंचायत सदस्य ने कहा कि ज्ञान के प्रतीक रूप में विश्व विख्यात डा. आंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे।
उन्होंने दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यक सहित महिलाओं को शिक्षा, हक-अधिकार, बराबरी के लिए सहित सभी वर्गो के लिए आंदोलन किया और लोगों को प्रेरित किया।
इस दौरान अवधनारायण पुर्व जिल पंंचायत सदस्य,रधूनाथ प्रसाद, चन्द्रशेखर पहलवान, प्रदीप कुमार राज,धर्मदेव मणि गौतम भोला, मनोज कुमार ग्राम प्रधान, विनोद कुमार ,राजकुमार,अजय हरेंद्र, निहाल, सुरेंद्र यादव, सहित आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Post a Comment