सनसनीखेज मामला: दलित महिलाओ पर दिन दहाड़े दबंगो ने किया जानलेवा हमला, हमले में कई को लगी चोटे, दी तहरीर
▶️दलित महिला पर हमला का मामला परसा मलिक थाना क्षेत्र का
▶️दलित परिवार पर एक दबंग का कहर
▶️कुदाल लाठी डंडो से मार पीट कर किया घायल
▶️अपने दबंगई का किया दलित परिवार पर प्रदर्शन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
परसा मलिक/नौतनवा महराजगंज।
दलितों के उत्थान के लिए एक तरफ सरकार अग्रसर है, वही आज भी ऐसे कुछ दबंग है जो इन जनजाति के लोगो पर अपनी धाक जमाने की हर प्रकार से प्रयासरत रहते है।
ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला आया है परसा मलिक थाना क्षेत्र के निपानिया ग्राम सभा का, मिले खबर के मुताबिक दबंग ध्रुव सिंह व दलित परिवार का त्रिवेणी अपने अपने खेत मे अपने अपने बोर से खेत मे पानी चला रहे थे, इस दौरान दोनों बोर, एक साथ चलने से व एकदम करीब होने से दोनों के बोर से पानी बन्द हो जा रहा था।
जिससे खफा होकर ध्रुव सिंह अपने गुर्गों को लेकर त्रिवेणी व खेत मे लगी महिलाओं को जातिवाद शब्दो से गाली देते हुवे मारने पीटने लगा, पिटाई से दलित महिलाओं को काफी चोटे आई है। गांव वालों के बीच बचाव के बाद दबंगो ने दलित महिलाओं को धमकी देते हुवे चले गए।
महिलाओं की बुरी तरह पिटाई से वे जान माल के खतरे को भांपते हुवे पीड़ित त्रिवेणी ने परसा मलिक थाने पर तहरीर दिया है।
Post a Comment